
BREAKING : रायपुर। 24 दिसंबर को सर्व समाज द्वारा आहूत छत्तीसगढ़ बंद को प्रदेशभर में व्यापक समर्थन मिला। चैंबर ऑफ कॉमर्स के समर्थन के चलते यह बंद पूरी तरह असरदार रहा। लगभग सभी जिलों में बाजार, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए, जिससे जनसमर्थन स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
राजधानी रायपुर में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं आम लोगों ने स्वेच्छा से बंद का समर्थन करते हुए प्रतिष्ठान बंद रखे और शांति व्यवस्था बनी रही।
हालांकि, बंद के बीच एक विरोधाभासी तस्वीर भी सामने आई। जहां एक ओर पूरा रायपुर बंद नजर आया, वहीं दूसरी ओर VIP रोड स्थित एक ढाबे में पार्टी जारी रहने की जानकारी सामने आई है। इस घटना को लेकर सामाजिक संगठनों और आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।अब यह देखना होगा कि इस मामले में समाज और प्रशासन क्या रुख अपनाते हैं।

