BREAKING : मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत…
News82express

BREAKING: रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल को सुरक्षित किया और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद था, तभी तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मालगाड़ी को रोका गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जिसके लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है और गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे हैं, स्थानीय लोगों ने भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।

