
BREAKING : देवपूरी। शहरी स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र देवपूरी में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक केंद्र से गर्भवती महिला को कैल्शियम का सिरप दिया गया था, लेकिन सिरप पीते समय महिला को उसमें मांस जैसा एक टुकड़ा मिला।
पीड़ित महिला के पति ने तत्काल सिरप की बोतल लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और वे स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों से जवाब मांग रहे है ।
मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का कहना है कि गर्भवती महिला को इस तरह का संदूषित दवा मिलना स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।


