
कोरिया जिले में एडिटेड वीडियो के जरिए पटवारी को ब्लैकमेल कर 2.50 लाख रुपए ऐंठने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सतर्कता दिखाते हुए पटवारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शकुंतला कॉलोनी का है। यहां निवासी पटवारी अमरेश कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया। कॉल करने वाले ने मोबाइल नंबर 81030762** से उसके नंबर 90094008** पर एक वीडियो क्लिप भेजी, जिसे कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया।
आरोपी ने वीडियो को एडिट कर किसी काम के एवज में पैसे देने का प्रयास करते हुए दिखाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद वीडियो डिलीट करने के बदले 2.50 लाख रुपए की मांग करते हुए लगातार ब्लैकमेलिंग करने लगा।
21 दिसंबर को आरोपी ने दोबारा व्हाट्सएप कॉल कर जल्द पैसा देने का दबाव बनाया और रकम लेकर बचरा पोड़ी क्षेत्र में आने को कहा। पटवारी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी द्वारा बताए गए स्थान पर रकम रखने को कहा।
जैसे ही आरोपी रुपए लेने मौके पर पहुंचा, पहले से घात लगाए पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।


