BREAKING: मासूम का बचपन छीनने वालो पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, चलेगा बुलडोजर…
News82express

BREAKING : रायपुर की एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई अत्यंत अमानवीय, जघन्य और घृणित घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। यह केवल अपराध नहीं, बल्कि समाज और मानवता पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महापौर को जैसे ही इस अपराध की सूचना प्राप्त हुई, उसी दिन तत्काल एक्शन मोड में आते हुए महापौर स्वयं संबंधित आरोपी की दुकान पर पहुँचीं और नगर निगम रायपुर की ओर से अवैध निर्माण पर मौके पर ही नोटिस चस्पा कराया गया। यह केवल नोटिस नहीं, बल्कि कानून का सीधा संदेश है कि अपराधियों के लिए अब कोई ढाल नहीं बचेगी।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों को महापौर ने अंतिम और स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि आरोपी से जुड़े अवैध निर्माण के विरुद्ध नियमानुसार तुरंत, कठोर और निष्कर्ष तक पहुँचने वाली कार्रवाई की जाए।
महापौर ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा—
“मासूम बच्चियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।ऐसे दरिंदों के लिए न समाज में जगह है, न प्रशासन में कोई रहम।”
