EXCLUSIVE : राजधानी में नशेड़ियों का आतंक चरम सीमा पर, DD नगर क्षेत्र का मामला, देखे विडियो…
news82express

BREAKING : राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों के बीच डीडी नगर के बंजारी नगर क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले का युवक रवि बीते कई दिनों से रात में शराब पीकर गाली-गलौज और धमकियाँ दे रहा है। इससे इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।निवासियों के अनुसार, युवक लगभग हर रात 11 से 12 बजे के बीच शराब के नशे में गली में आता है और लोगों को गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकियाँ देता है। अब इस घटना का एक वीडियो व्हात्सप्प पर वायरल हो रहा है, जिसमें रवि एक नागरिक को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहा है।वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जब लोगों ने उसका विरोध किया तो उसने घर में घुसकर हमला करने और जान से मार डालने की धमकी दी। मोहल्लेवासियों का कहना है कि उन्होंने डीडी नगर थाने में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।एक निवासी ने बताया, “रोज़ रात को यह युवक शराब के नशे में मोहल्ले में आता है, गालियाँ देता है और बच्चों तक को डराता है। अब महिलाएँ रात को बाहर निकलने से भी डरती हैं।”स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे |


